यह स्थान वैवाहिक सुख का स्थान माना गया है और इसमें अगर राहु हो तो फिर उस कुंडली में वैवाहिक सुख की प्राप्ति नहीं होती, और उपाय करने की ज़रुरत आ पड़ती है। अगर आप पाते हैं की आपके प्रेमी या पति की कुंडली में राहु का प्रकोप सातवे स्थान पर है तो फिर आप ४० दिन तक बहते पानी में बादाम या नारियल प्रवाहित करें। यह करने से आपके और आपके प्रेमी या पति के बीच में ताल मेल बना रहता है।
ऐसी कहावत है की अगर घी सीधी उंगली से नहीं निकलता तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है। उसी प्रकार अगर आप पाएं की पीछे बताये प्रयोग से कार्य संपन्न नहीं हो पाता तो आप ऐसा करें की गुरुवार या शुक्रवार को रात्रि में या फिर उस रात को जब आपका मासिक धर्म चल रहा हो आप अपने पति या प्रेमी के पास अर्धरात्रि को जाएँ, उसे जगाएं नहीं और उसके करीब जाकर उसके सर के ऊपर, चोटी वाले हिस्से से थोड़े से बाल काट लें, इन्हें कहीं ऐसी जगह छुप्पा दें जहाँ पर आपके प्रेमी या पति की नज़र नहीं पड़े।
ऐसा करने से आपके पति या प्रेमी की बुद्धि का विकास होगा और वह आपकी तरफ ज़्यादा ध्यान देने लगेगा, आपकी बातों को मानने के साथ ही वह होशियार बन जायेगा। जब कुछ दिन बीत गए हों तो आप गुप्त रूप से, यानी तब जब आपका प्रेमी या पति नहीं देख रहा हो – जाएं और उन बालों को जला दें और पाँव से कुचल दें। अब इन बालों को कहीं दूर फेंक दें तो आपके कार्य में आपको सफलता अवश्य ही प्राप्त होनी चाहिए। यह कार्य आपने अगर मासिक धर्म के दौरान किया है तो फिर आपको और भी सफलता प्राप्त होगी और कार्य में वृद्धि के साथ साथ मन को सुकून तो प्राप्त होगा ही होगा।
इस तरह हमने आपके समक्ष आज कुछ ऐसे नुस्खे रखे हैं जिनको करने से आपके जीवन में नीरसता का फैलाव बंद हो जायेगा और आप फिर से एक सफल और समृद्ध जीवन जीने लगेंगी। आप के छूटे हुए प्रेमी या पति से आपका मिलाव फिर से हो जायेगा और आप फिर अपने जीवन में प्रेम, मिलाव और प्यार बढ़ता देख पाएंगे। अगर आपको तब भी कोई दुविधा हो तो आप ऐसा करें की आप हमसे सलाह मश्वरा करे और अच्छे उपाय के बारे में बात करें, वह कुंडली देख और फीस लेकर एक दो और खासे उपाय दे पायेगा। अगर आपको कार्य में सफलता तब भी हासिल नहीं होती तो आप हमारे से परामर्श करे और अपने जीवन में खुशियाँ पाए|