मासिक धर्म/माहवारी/पीरियड ब्लड एक औरत के जीवन में सबसे एहम पलों में से एक होता है। यह उसे उसके औरत होना की बात याद दिलाता है, बचपन में डर के मां से इसके बारे में जा के पूछने से लेके औरत बनके इस बात को आम बातों में छुपाने तक के सफर में एक स्त्री की एक यौवन और किशोर अवस्था छुपी रहती है। अगर आप सोचें की औरत यह कार्य कैसे करती है, क्यों करती है और किस प्रकार की मुश्किलों से गुज़र कर करती है तो आप जवाब जानते हैं – हमारे समाज में ये बातें खुल कर नहीं की जाती – अगर आप विदेशी सभ्यता के मोह में पता कर लेते हैं तो अलग बात है।

(Visited 12 times, 1 visits today)